राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए सभी तहसीलदार के साथ प्री-ट्रॉयल बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए सभी तहसीलदार के साथ प्री-ट्रॉयल बैठक

देवरिया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के आदेशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त तहसीलदार के साथ न्यायालय परिसर में प्री-ट्रॉयल बैठक आहूत की गयी।

  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने समस्त तहसीलदार को निर्देशित किया कि आप अपने स्तर से राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार में सहयोग करें तथा ग्रामीण स्तर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित कर आमजनमानस जागरूक करें।

 सचिव ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता के लिऐ अधिक से अधिक सुलहनीय मामलो को चिन्हित कर निस्तारित करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार बैनर, पम्पलेट तथा मोबाईल वैन के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा समाचार पत्रों के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक करे। न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए संबंधित अधिकारियों को एक साथ आगे आने का आह्वान किया।