देवरिया में डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
                                देवरिया। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने रविवार को पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया, महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज एवं महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर प्रथम पाली के दौरान परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों के सख्त अनुपालन पर बल दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुचारू एवं प्रभावी रहनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित गतिविधि को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और केंद्र व्यवस्थापकों को निष्ठा, सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रतिबंधित वस्तुओं के प्रवेश पर विशेष ध्यान रखने को कहा। परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सीसीटीवी निगरानी में समस्त गतिविधियों के संचालन और प्रश्नपत्रों की पूर्ण सुरक्षा का आदेश दिया।
जनपद में 8,928 परीक्षार्थियों के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 22 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई — प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                