साथी कैम्पेन व आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक के सफल क्रियान्वयन के लिए दिया गया निर्देश

साथी कैम्पेन व आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक के सफल क्रियान्वयन के लिए दिया गया निर्देश

देवरिया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राम मिलन सिंह के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा नव नियुक्त पराविधिक स्वंय सेवकों (पी0एल0वी0) के साथ बैठक आहूत की गयी।

 सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा नव नियुक्त पराविधिक स्वंय सेवकों (पी0एल0वी0) को बेसहारा बच्चों को कानूनी पहचान प्रदान करने के लिए ‘‘आधार के लिए सर्वेक्षण और ट्रैकिंग और समग्र समावेशन तक पहुंच‘‘ (साथी) अभियान में बच्चों को चिन्ह्रित व उनको सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।

 उन्होनें समस्त उपस्थित पी0एल0वी0 को निर्देशित किया, कि लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार-प्रसार को व्यापक स्तर पर करें उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 सितंबर दिन शनिवार को आयोजित किया जाना सुनिश्चित हैं जिसमें व्यापक स्तर पर बैंक, बीमा, राजस्व, विद्युत, जल, सर्विस में वेतन एवं भत्ते, सिविल, श्रम, अन्य लघु अपराधिक मामलें तथा प्री-लिटिगेशन वादों का निस्तारण किया जाना हैं।

 सचिव द्वारा पी0एल0वी0 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 13 सितंबर के सफल आयोजन हेतु नव नियुक्ति पराविधिक स्वंय सेवकों (पी0एल0वी0) से आगे बढ़कर सहयोग करने के लिए अपेक्षा की गयी।