युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर युवा क्रिकेटर विजय साहनी का निधन 

युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर युवा क्रिकेटर विजय साहनी का निधन 

देवरिया। जनपद के बरहज थाना अंतर्गत ग्राम अकूबा, सतराव निवासी युवा क्रिकेटर विजय साहनी का अचानक तबीयत बिगड़ा जिसको लेकर उन्हें परिजन ईलाज के लिए पास अस्पताल ले गए जहां उनकी ईलाज के दौरान निधन हो गया। जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वही इनके अचानक निधन पर किसी को विश्वास नहीं हो रहा है। 

उनके जानने वाले लोगों और मित्रों का कहना है कि विजय बहुत ही मिलनसार था सभी लोग उसको मानते थे बताया जा रहा है कि विजय क्रिकेट खेलने का शौखिन था जिससे उसके साथ खेलने वाले साथी खिलाड़ी और मित्र क्रिकेट के बादशाह कह कर बुलाते थे। लेकिन आज क्रिकेट का बादशाह हमेशा के लिए शांत हो गया। 

वही युवा जोश देवरिया की टीम ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि अत्यंत दुखद खबर देवरिया जिले का एक और सितारा किकेट का बादशाह आज हम लोगों से सदा के लिए विलुप्त हो गए 

विजय साहनी हम लोगों का साथ सदा के लिए छोड़ कर इस दुनियां से चले गए । युवा जोश देवरिया टीम की तरफ से सत सत नमन नेक भाई एक अच्छा दोस्त दिल इंसान 

ओम शांति।