भाजपा सरकार में नौजवान झेल रहे बेरोजगारी की मार -दिव्यांश

भाजपा सरकार में नौजवान झेल रहे बेरोजगारी की मार -दिव्यांश

देवरिया। समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दिव्यांश श्रीवास्तव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा की भाजपा सरकार में नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहे है। फिर सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रहा। प्रदेश में बढती बेरोजगारी एक चिंता का विषय बना हुआ है। सरकारी विभागों में नौकरियां समाप्त होती जा रही है। सरकारी भर्तियां नहीं निकल रही है। जिसे लेकर शिक्षित युवाओं में आक्रोश व्याप्त है। ऐसे में प्रदेश सरकार सरकारी विभागों को निजीकरण की ओर ले जाने पर तुली है। आउट सोर्सिंग के माध्यम से विभागों में कम हो रहे पदों को भरने का काम कर रही हैं। यानि शिक्षित युवाओं को गुलामी में जकडने का काम किया जा रहा है।

 ताकि इनका भविष्य अंधरे में रहे। सरकार बिजली विभाग के भी निजीकरण कर जनता को महंगाई की आग में झोक रखा है। सरकार का नियत है की सभी विभागों को निजीकरण कर देना सरकार नहीं चाहती कि विभागों में रिक्त हो रहे पदों पर भर्तियां हो। इसी कारण सरकार नई भर्तियां करने के बजाय वह संविदा और आउट सोर्सिंग के मदद से सभी रिक्त पदों को भरने का काम कर रही है।

सरकार न तो कर्मचारियों का हित चाहती है और ना हीं युवाओं को सुनहरा भविष्य। वह सिर्फ बंधुआ मजदूर बनाने की नीति से काम कर रही है। भाजपा सरकार की यह नीति जनहित में नहीं है। समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में कभी ऐसा नहीं हुआ। समाजवादी सरकार में लाखों की संख्या में समूह "ग" और समूह "घ" की भर्तियां निकाली और युवाओं को रोजगार देने का काम किया। लेकिन भाजपा सरकार जबसे बनी है नौजवान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। भाजपा सरकार बेरोजगार शिक्षित युवाओं के दिलों पर कुठाराघात की है। जिसे प्रदेश का युवा अब बर्दाश्त नहीं करेगा। जिसका जवाब 2027 के चुनाव में देगा। सरकार ने अपने पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश के भीतर धार्मिक उन्माद फैलाकर जनता को आपस में लडाने का काम किया।

 जनता के हित में कोई काम नहीं किया। कभी धार्मिक मुद्दे को लेकर भटकाने का काम किया तो कभी धार्मिक स्थलों को राजनीति का मुद्दा बनाकर युवाओं को ठगने का काम किया। भाजपा सरकार की नीतियों व हो रही मनमानी को प्रदेश की जनता और युवा बर्दाश्त नहीं करेगा। आने वाले विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर भाजपा सरकार में हो रही कुरीतियों को उजागर कर हराने का काम करेगी।