बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा सहित मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह चरमराई -- ई० संतोष मिश्र
देवरिया । जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंजीनियर संतोष कुमार मिश्रा ने राघव नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बात चित करते हुए कहा कि जिले में समस्याओं का अंबार लगा है । अगर मूलभूति सुविधाओं की बात करें तो बिजली, स्वास्थ्य, सड़क शिक्षा पूरी तरह चरमरा गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री मिश्र ने कहा कि जिले की सभी सरकारी चीनी मिले बन्द पड़ी हैं जिला मुख्यालय का बस स्टेशन डिपो बदहाल हो गया है जिला अस्पताल का अस्तित्व ही खत्म हो गया मेडिकल कालेज देवरिया में बना है जहां से सिर्फ मरीजों को रेफर किया जाता हैं। जिसका कोई पुरुष अस्पताल नहीं है। परिषदीय स्कूलों को खत्म करने की साजिश की जा रही है। पड़ोसी राज्य बिहार में विधान सभा का चुनाव होने वाला है जहां पर बड़े पैमाने पर सत्ता दल के द्वारा गड़बड़ी करने की साजिश की जा रही है उसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित की सभी समस्याओं को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष कर आंदोलन करेगी।
उन्होंने कहा से आज देश एक अघोषित आपातकाल से गुजर रहा है। स्वतंत्र अभिव्यक्ति पर पाबंदी है। नौजवान, किसान एवं मजदूर वर्ग त्रस्त है। कष्टाचार चरम पर है। अपराध, हत्या, बलात्कार एवं जूट पर कोई अंकुश नहीं है। विश्व पटल पर विदेश निति ध्वस्त हो चुकी है। अमेरिका , चीन, तुर्की जैसे देश आँख दिखा रहे है, तो रूस जैसे परंपरागत मित्र देश दूर हो रहे है। पडोसी देश जैसे नेपाल एवं बांग्लादेश भी हमारे विरोध में हैं। ऐसे में हमारे नेता राहुल गाँधी ने देश की जनता को भय भूख एवं भष्टाचार से मुक्ति दिलाने एवं संविधान की रक्षा करने के लिए जन-जन तक पहुंच कर देश को नयी दिशा में ले चलने का संकल्प लेकर सड़क से संसद तक संघर्ष कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में वर्तमान प्रदेश सरकार 27000 विद्यालयो को बंद कर रही है। 27308 कम्पोज़िट मदिरालय खोलकर नवजवानो के भविष्य के साथ खेलवाड़ कर रही है। प्रदेश के कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल रहा है। जनता भय, भूख एवं आतंक से ग्रस्त है। जाति धर्म एवं मजहब के नाम पर निर्दोष लोगो का उत्पीड़न, जेल भेजने एवं उनके उनके आवासों को अकारण ध्वस्त करके त्रस्त किया जा रहा है। उपरोक्त परिस्थिति में हमारे प्रदेश अध्यक्ष मा० अजय राय हर प्रकार के अत्याचार के खिलाफ संघर्षरत हैं एवं पूरी पार्टी उनके सफल नेतृत्व में संघर्षशील है ।
