देवरिया में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षा आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

देवरिया में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षा आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षा आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

देवरिया।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, आशुतोष पाण्डेय ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी फारसी एवं अरबी) तथा सीनियर सेकेंडरी (आलिम फारसी एवं अरबी) के एक विषय हेतु परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

       इस संबंध में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ , दिनांक 03 जनवरी 2025 का संदर्भ लेते हुए बताया गया है कि वर्ष 2025 की परीक्षा के लिए केवल "एक विषय" का ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

        सीनियर सेकेंडरी (आलिम) के लिए गृह विज्ञान, सामान्य हिंदी, लॉजिक और फिलॉसफी, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, तिब, टाइपिंग जैसे विषय उपलब्ध हैं। सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी) के लिए गणित, गृह विज्ञान, लॉजिक और फिलॉसफी, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, तिब जैसे विषयों में से किसी एक का चयन किया जा सकता है।

        सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी) के "एक विषय" हेतु समकक्ष हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं, सीनियर सेकेंडरी (आलिम) के "एक विषय" हेतु समकक्ष इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। "एक विषय" की परीक्षा 100 अंकों की होगी। सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी) के लिए परीक्षा और अंकपत्र शुल्क ₹290/- तथा सीनियर सेकेंडरी (आलिम) के लिए ₹330/- निर्धारित किया गया है।

        परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से लेखाशीर्षक "0202-खेल खेल-कूद, कला एवं संस्कृति, 01-सामान्य शिक्षा, 101-प्रारंभिक शिक्षा, 10-अरबी फारसी मदरसों का मान्यता शुल्क व अन्य शुल्क" में 03 जनवरी 2025 से 09 जनवरी 2025 तक जमा किया जाएगा। चालान की मूल प्रति मदरसे द्वारा सुरक्षित रखी जाएगी।

         मदरसे द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र प्राप्त करने और शुल्क जमा करने के बाद परीक्षार्थियों का विवरण जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में 13 जनवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। निर्धारित अंतिम तिथि में किसी भी प्रकार का संशोधन या वृद्धि नहीं की जाएगी।

       जनपद देवरिया के समस्त राज्यानुदानित और मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्या को निर्देशित किया गया है कि वे इच्छुक छात्रों के "एक विषय" के आवेदन समय पर सुनिश्चित कराएं।