चीनी मिल चलाने के लिए धरना 100 वे दिन जारी
देवरिया। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को चलाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा किसानों का धरना आज 100 वें दिन जारी रहा। देश में सर्वाधिक चीनी मिल वाला जिला देवरिया आज अपने एक आदत चीनी मिल के लिए तरस रहा है जहां कभी 14 चीनी मील चलती थी बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए ही बेची गई थी परंतु मिल क्रेता और विक्रेता तत्कालीन सरकार की दुरभि संधि के चलते मिल अपने अनुबंध के अनुसार नहीं चली और वर्तमान सरकार ने तो अपने उदासीनता की सीमा पार किया हैं।
नहीं तो सुबे के मुख्यमंत्री बार-बार सार्वजनिक मंच से देवरिया जिले में घोषणा करते हैं की बैतालपुर में चीनी कंपलेक्स बनाएंगे पर उनकी आवाज आम आदमी जैसी अविश्वसनीय प्रतीत होती है ।
बृजेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए किसान तपस्या कर रहे हैं परंतु जिम्मेदार धृतराष्ट्र बने हुए हैं । यदि बैतालपुर चीनी मिल चलाने हेतु जल्दी निर्णय नहीं लिया जाता है तो किसान अब आर पार की लड़ाई लड़ेंगे ।
जिसका अपना इतिहास होगा। इस अवसर पर निम्न लोग उपस्थित रहे श्री विकास दुबे ,पंडित वेद प्रकाश, बकरीदअली ,राम इकबाल चौहान, कलेक्टर शर्मा ,विजय शंकर सिंह कौशिक, राम ब्रिज प्रसाद ,श्री कृष्णा यादव, राजू चौहान ,,सुरेंद्र कुमार , अशोक कुमार यादव विनय मिश्रा ,कमलेश मिश्रा ,संजीव शुक्ला, अख्तर अली रोहित यादव ,विजय कुमार सिंह, चंद्रभूषण मणि,केवल कुशवाहा ,विजय शंकर अभय सिंह ,शिवलोचन चौहान, जगदीश यादव, चंद्रिका यादव शिव प्रसाद बारी जय प्रकाश गुप्ता अनिरुद्ध यादव ,एकेश चंद्र मिश्रा ,राधेश्याम गुप्ता, राजमंगल सिंह आदि ।
