देवरिया में जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन
जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन
देवरिया। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 के दूसरे दिन का आयोजन रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम, देवरिया में धूमधाम से हुआ। प्रतियोगिता में कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, जुडो और विद्या के सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्गों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
समापन समारोह में जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस आयोजन में जनपद के सभी 16 विकास खंडों से विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेलों के विजेता खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सभी प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जोन स्तरीय ग्रामीण खेलों में प्रतिभाग करेंगे।
कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पथरदेवा (सब जूनियर), भाटपाररानी (सीनियर) तथा जूनियर वर्ग में भाटपाररानी और भलुअनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं, बालिका वर्ग में पथरदेवा (सब जूनियर) और गौरीबाजार (जूनियर) ने विजेता पद प्राप्त किया।
भारोत्तोलन में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विशेष रूप से 49 किलोग्राम में अयान खान, 61 किलोग्राम में इंजमामुल और सीनियर महिला वर्ग में आंचल कुमारी ने स्वर्ण पदक जीते।
कुश्ती प्रतियोगिता में सब जूनियर और जूनियर वर्ग के बालकों और बालिकाओं ने अपनी ताकत और तकनीक से सबको प्रभावित किया।
जुडो में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सब जूनियर और जूनियर वर्ग के बालकों और बालिकाओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जिनमें रुद्रप्रताप राय, अभय मणि त्रिपाठी और अमृता दुबे जैसे खिलाड़ी शामिल थे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी नीरज कुमार मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी निखिल आनंद, राजकमल, संतोष कुमार, कुश्ती के कोच राम जनम यादव, कबड्डी संघ के सचिव मुलायम सिंह, वालीबॉल संघ के सचिव व्यास चतुर्वेदी, पी आर डी स्वयंसेवक ओम प्रकाश यादव, जयमंगल भारती, युवक मंगल दल के अध्यक्ष शिवम पांडेय, राहुल मल्ल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
