दीपावली के रूप हम अपने घर में परिवार संग , तो पुलिस टीम अपने फर्ज संग
                                
लखनऊ। जहां एक ओर शहरवासियों ने अपने घरों में दीप जलाकर दिवाली का पर्व हर्षोल्लास से मना रहे है, तो वहीं पुलिस विभाग ने अपने फर्ज को प्राथमिकता देते हुए "अपने घर" की जगह "अपना थाना क्षेत्र" चुना। नाका क्षेत्र की गणेशगंज चौकी और बशीरतगंज चौकी पुलिस टीम ने सुबह से ही गस्त कर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था संभाली।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग और निगरानी के चलते पूरा इलाका शांतिपूर्ण माहौल में रहा और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
गणेशगंज चौकी से स्वाति चौधरी जबकि बशीरतगंज चौकी से अजीत राय* उपनिरीक्षक धीरज गुप्ता एवं अमजद अली तथा उनके सहयोगी अभिषेक त्रिपाठी ने सुरक्षा व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई। उनके सतर्क गश्त और समर्पण की उच्च अधिकारियों ने भी सराहना की।
पुलिस टीम के प्रति जनता ने आभार जताते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी से दिवाली का पर्व पूरी तरह सुरक्षित और सुखद माहौल में संपन्न हो रहा है। इसके साथ साथ सूबे के हर जनपद में सभी पुलिस कर्मियों अपने घर के त्योहार को छोड़ अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगे हैं।
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                