लखनऊ एयरपोर्ट पर मिला नवजात का शव मचा हड़कंप

लखनऊ एयरपोर्ट पर मिला नवजात का शव मचा हड़कंप

लखनऊ एयरपोर्ट पर मिला नवजात का शव, कोरियर कराने आए एजेंट के सामान में बॉडी मिली स्कैनिंग करते समय हुआ डिटेक्ट

लखनऊ । चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कोरियर कराने आए एजेंट के सामान में मौजूद एक डिब्बे के अंदर नवजात बच्चे का बॉडी देखकर कार्गो कर्मचारियों में दहशत फैल गई।

आनन फानन कार्गो स्टाफ द्वारा CISF को सूचना दी गई। साथ ही कोरियर कराने आए युवक को पकड़कर CISF हवाले कर दिया गया। वहीं, CISF द्वारा पूछताछ के दौरान युवक उस नवजात शव के बारे में कुछ भी नहीं बता सका है।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ एयरपोर्ट में कार्गो स्टाफ रोज की तरह मंगलवार को भी सुबह कार्गो के लिए बुक होने वाले सामान की स्कैनिंग कर रहा था। इसी दौरान एक प्राइवेट कंपनी का कोरियर एजेंट कार्गो के जरिए सामान बुक कराने आया।

कार्गो स्टाफ द्वारा जब उसके द्वारा बुक कराए गए सामान की स्कैनिंग की जाने लगी तो एक प्लास्टिक के डिब्बे के अंदर नवजात का शव डिटेक्ट हुआ। कार्गो कर्मचारियों द्वारा पैकेट खोले जाने पर उसमें लगभग 1 महीने के बच्चे की डेडबॉडी मिली। इसे देखकर लोग दहशह में आ गए।

डिब्बे में नवजात देखकर कार्गो कर्मचारियों को होश उड़ गए। आनन फानन इसकी सूचना CISF और पुलिस को भी दी गई। फिलहाल कोरियर कंपनी का कर्मचारी डिब्बे तथा शव के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका है।

एजेंट नहीं दिखा पाया कोई कागजात एयरपोर्ट चौकी प्रभारी ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट कार्गो परिसर में नवजात का शव मिला है। इसके बारे में कोरियर कराने आए युवक से पूछताछ की जा रही है। किसी व्यक्ति द्वारा नवजात के शव को परीक्षण कराने के लिए मुंबई भेजने की बात सामने आ रही है।

हालांकि इसके संबंध में फ्लाइट से बॉडी ले जाने से जुड़े कोई कागजात कोरियर एजेंट नहीं दिखा पाया है। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।