भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने किया शंकराचार्य का स्वागत अभिनं
गोरखपुर। गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक अमिताभ त्रिपाठी अटल क्षेत्रीय सह- संयोजक अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट के साथ श्री विद्युशेखर भारती स्वामिगल श्री श्रृंगेरी शरदा पीठ के 37 वें पूज्य शंकराचार्य जी का गोरखपुर प्रथमागमन पर शास्त्री चौक पर एकत्र हो पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया।
इस दौरान जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम, हर हर महादेव, के गगनभेदी नारों से शास्त्री चौक गुंजयमान हो उठा ।
स्वागत करने वालों अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से डीजीसी प्रियानंद सिंह, वीरेंद्र सिंह, विनोद सिंह बघेल, विवेक सरकारी, भास्कर शुक्ला, सत्येंद्र प्रताप, रमेश चंद पांडे, हरिनारायण यादव, रविंद्र यादव, श्रद्धानंद पांडे, सचिन द्विवेदी, रंजीत कुमार, घनश्याम त्रिपाठी, नितिन कुमार, धर्मेंद्र मिश्र, बृजेश कुमार सिंह, संजीत कुमार शाही, राघवेंद्र त्रिपाठी, अभयनंदन त्रिपाठी, रविंद्र सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, रमेश सिंह, अखिलेश शुक्ला,
प्रमोद मौर्या, राजू गुप्ता, शैलेश कुमार शाही, अजित पांडे, सरिता चौबे, मीरापाल, विनोद सर्वदीप, श्याम सुंदर, राम प्रसाद मिश्रा, परमानंद सिंह, राधेश्याम पांडे, संजय कुमार पांडे अनूप, प्रमेशराम ने गर्म जोशी के साथ पूज्य शंकराचार्य जी का स्वागत अभिनंदन गर्म जोशी के साथ किया ।
