देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र में प्रधानपति की पीट पीट कर हत्या
देवरिया। जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम सिसई गुलाब राय में उस समय हड़कंप मंच गया जब ग्राम प्रधान पति की कुछ लोगों ने गुरुवार की देर शाम पिटाई कर दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। देर रात एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल पहुंच जानकारी ली। इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बता दें कि सिसई गुलाब की रहने वाली राधिका देवी ग्राम प्रधान हैं। उनके 50 वर्षीय पति चंद्रभान यादव शाम को होली का बाजार करने के लिए बरहज जा रहे थे, अभी वह गांव के रास्ते में स्थित कान्हा गोशाला तक पहुंचे थे कि कुछ लोगों ने गोलबंद हो कर घेर लिया और जम कर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लोगों ने पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
मेडिकल कालेज में उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिवार समेत गांव में मातम छा गया। वहीं मौके पर पहुंचे एसपी विक्रांत वीर समेत अन्य अधिकारी भी गांव पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस, एसओजी समेत अन्य टीमें भी लगाई गई हैं।
