दशहरा मेले के अवसर पर भोजपुरी स्टार अरविन्द अकेला कल्लू का प्रोग्राम देवरिया में
ब्रेकिंग न्यूज
देवरिया। जनपद में एक अक्टूबर को भोजपुरी स्टार अरविन्द अकेला कल्लू का प्रोग्राम है जिसको लेकर भोजपुरी गीतों को सुनने वाले बहुत खुश हैं। बताया जा रहा है कि दशहरा मेले में भोजपुरी स्टार अरविन्द अकेला कल्लू का प्रोग्राम जनपद के सोनूघाट के निकट बजरंग दल के पांडाल में रखा गया है।
जिसको लेकर तैयारी जोरो पर है। आयोजक मंडल का कहना है कि सभी लोग एक अक्टूबर को भोजपुरी स्टार अरविन्द अकेला कल्लू को बजरंग दल के पांडाल में पहुंच कर उनके गीतों को सुन सकते हैं सभी पर माता रानी की कृपा बनी रहे।
स्वय भोजपुरी स्टार ने एक वीडियो जारी कर इस आयोजन की जानकारी देते हुए कहा है कि हम आ रहल बानी आपके शहर देवरिया के सोनू घाट स्थित बजरंग दल पंडाल में शाम सात बजे से आप सभी आई और माता रानी के भजन पर झूमी। जय माता दी।
उन्होंने जारी बयान बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजक हैं पिंटू जयसवाल, हृदया शकर यादव, दिलीप गुप्ता, लाल बहादुर यादव, अभिषेक भोजपुरिया जी के मौजूद में प्रोग्राम में झूमने नाचने जय माता दी।
