कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
दिल्ली।कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि सोनिया गाँधी जी को सोमवार रात करीब 10 बजे अस्पताल लाया गया।
स्वास्थ्य जांच के दौरान पाया गया कि ठंडे मौसम और प्रदूषण के मिले-जुले असर के कारण उनका ब्रोंकियल अस्थमा थोड़ा बढ़ गया था। एहतियात के तौर पर उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया।
