वाराणसी। रोहनिया- स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत लठियां गांव के निकट पंचकोशी रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान में किराए पर रह रहे संतोष कुमार की पत्नी सीता देवी ने दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना पड़ोसियों ने उसके पति संतोष कुमार को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रदीप और संतोष ने घटना के बारे में जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचकोशी मार्ग पर लल्लन के मकान में विगत 4 वर्षों से संतोष कुमार अपनी पत्नी सीता देवी के साथ रह रहा था। संतोष कुमार साइकिल की दुकान पर काम करता था। रोज की तरह संतोष सुबह साइकिल की दुकान पर काम करने चला गया था।
पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने पर अपने कमरे पर आकर देखा की पत्नी पंखे के सहारे लटक कर अपनी जान दे चुकी थी। संतोष कुमार ने बताया कि हमारी पत्नी सीता देवी का तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रहा था। मृतिका की मायका बच्छाव के पश्चिम पूरा में है जिसने संतोष से कोर्ट मैरिज किया था।