देवरिया जिले मे चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की परिवार वादी समझ नही पा रहे है परिवारवादियो के खिलाफ पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग पटकनी देने को ठान लिया है
चारो ओर शोर है आएगी तो भाजपा और योगी जी आयेगे आप जानते है की पहले की सरकारों ने आप पर ध्यान ही नही दिया ।
मोदी ने कहा की यूपी में 9 मेडिकल कालेज के लोकार्पण करने का मौका मिला। जिसमे देवरिया का महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज भी है।
हमारी ही सरकार ऐसी है कि गरीबो को 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज कराने की सुविधा दिया है।
परिवार वादियो ने चीनी मिलो को बेचने का काम किया है। सपा सरकार पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महामारी के समय मे गरीब की चिंता सता रही है तो वही परिवार वादियो ने राजनीति कर रहे थे ।
योगी सरकार में चीनी मिल खुल रहे है और हालत मे सुधार हो रहे है ।
परिवर वादियो के राज में अबैध कार्य की बाढ़ आ गयी थी । पिछले पांच साल में 1 करोड़ से ऊपर गन्ना किसानों का भुगतान किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में पांचवे चरण का मतदान जारी है। पांच चरण के मतदान के बाद यूपी में भाजपा पूर्ण बहुमत से आगे निकल चुकी होगी। इसके बाद हमें छठे और सातवें चरण के मतदान के लिए तैयार रहना है। हम छठे और सातवें चरण में 300+ की ओर बढ़ेंगे। पांच वर्ष में भाजपा ने जो वादा किया था उसे पूरा करके दिखाया है।
सीएम योगी ने कहा कि जातिवाद, क्षेत्रवाद, मत और मजहब से जुड़े जो एजेंडे पहले चल रहे थे उनसे हटकर जो कार्य देश और राज्य में हुआ उसने चुनावी मुद्दों को बदल दिया है। आज हर दल परिवारवाद से उठकर गरीब कल्याण की योजनाओं को लेकर चर्चा कर रहा है। लेकिन इनसे सवाल किया जाना चाहिए की जब इन लोगों की सरकार थी तब उन्होंने इन कार्यों को पूरा क्यों नहीं किया।