AcharyaTV

"न्यूज़ कोने कोने से II आप भी लिखना आरंभ करें"

क्या आप भी हैं spam calls से परेशान, इन्हें रोके इस आसान तरीके से

रोजमर्रा के जीवन में बहुत से काम होते हैं तो क्या ऐसे में किसी मीटिंग पर बैठे हुए या किसी जरूरी काम करते वक्त आपको भी स्पैम कॉल आए तो उन्हें इन आसान तरीकों से रोका जा सकता है।

1. रोबोकॉल्स और स्पैम कॉल्स को करें ब्लॉक

इन्हें बहुत ही आसानी से ब्लॉक किया जा सकता है अपने फोन के call log पर जाकर, recent calls ऑप्शन ओपन करें, जिस नंबर को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उस पर थोड़ी देर तक उंगली रखें, आपके सामने कॉल ब्लॉक का ऑप्शन या ब्लॉक का ऑप्शन नजर आएगा, इस पर क्लिक कर दें। जिससे स्पैम कॉल और रोबोकॉल्स आना बंद हो जाएंगे।

2. ऐसे भी किया जा सकता है इन्हें आसानी से ब्लॉक

स्पैम कॉल्स ब्लॉक अपने फोन के जरिए अगर आप स्पैम या रोबो कॉल्स को ब्लॉक नहीं करना चाहते हैं, तो इसके लिए दूसरा भी तरीका है। इसके लिए आप टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क कर अनचाही कॉल्स को ब्लॉक करवा सकते हैं। इसके लिए अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइर के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा। अधिकारी से बात कर आप स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करवा सकते हैं। इनमें कंपनी से आने वाली कॉल्स भी ब्लॉक करवाई जा सकती है

आप अपनी प्रतिक्रिया यहाँ दर्ज कर सकते हैं।