रेहड़ी पटरी वालो को जगह दी जाये : प्रवीन जैन


पानीपत 16 अगस्त (सचिन रोहिल्ला)। समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन की अध्यक्षता में जाटल रोड रेहडी पटरी लगाने वाले डी एस पी से मिलने पहुंचे रेहडी पटरी वालो को 2 महीने से जाटल रोड पर पुलिस वाले रेहडी पटरी नहीं लगने दे रहे है और कोई नाले के ऊपर भी पटरी लगाता है उसको मार पीट कर भगा दिया जाता है रेहडी से ही हम अपना व अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं अपने बच्चों को पढ़ा रहे है लेकिन रेहड़ियां न लगने की वजह से हम भुखमरी की कगार पर आ चुके है मकान मालिक को किराया कहा से दे बच्चों की स्कूल की फीस कहा से दे किरयाना वाले बिना पैसों के रासन नहीं देते हम और हमारा परिवार खाना कहा से खायेगा हम कहाँ जाए जिसके लिए हम विधायक सांसद मेयर से भी गुहार लगा चुके है कोई सुनवाई नही हुई जिसके चलते आज संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन की अध्यक्षता में डी एस पी से मिलने पहुंचे जैन ने कहा रेहडी पटरी वाले सांसद विधायक मेयर से मिलकर गुहार लगा चुके हैं और 9 अगस्त को एस पी महोदय को लिखित में शिकायत दी थी जिसपर आज 16 अगस्त को डी एस पी ऑफिस से फोन आया था
हमारे प्रधानमंत्री जी का नारा है सबका साथ सबका विकास लेकिन जब रेहडी पटरी वालो की रेहड़ियां नही लगने दी जायेगी गरीब रेहड़ी वाले भुखमरी की कगार पर होंगे तो कैसे होगा सबका साथ सबका विकास और जाटल रोड पर जो नाले के साथ रेहडी पटरी लगाते है वो तो सड़क से बहुत पीछे है क्योंकि नाले से आगे खम्बे लगें है नाले और खम्बे के बीच मे रेहड़ियां लगती है या सरकार पीली पट्टी खेच दे इससे आगे कोई भी रेहडी व पटरी लगाये तो उसका चालान किया जाये या गरीब रेहडी वालो को कही परमानेन्ट जगह दी जाये जिससे गरीब आदमी रेहडी पटरी लगाकर अपने व अपने परिवार का गुजारा कर सके रेहड़ी पूरे देश मे लगती है चाहे दिल्ली बॉम्बे कोलकाता हो हमारे हिंदुस्तान में इतनी नोकरी नहीं है कि हर किसी को नोकरी मिल सके गरीब रेहडी लगाने वालों का अगर रोजगार छीन जायेगा तो गरीब अपने परिवार का गुजारा कैसे करेगा आज तक कोई भी सरकार रही हो पानीपत में प्रधानमंत्री जी भी आये तब भी गरीब रेहडी वालो से रोजगार नहीं छीना अब इन रेहड़ियां वालो को क्यो परेशान किया जा रहा है सरकार से प्रार्थना है गरीबो का रोजगार न छीना जाये सबको रोजी रोटी कमाने दिया जाये और गरीब रेहडी वालो का ताजा खाना ताजा कमाने का काम होता है गरीब की इतनी कमाई नहीं होती वो घर बैठ कर बिना कमाये रोटी खा सके गरीब भी इंसान होता है उनको मारपीट कर भगाना ठीक नहीं लगता कोई भी इंसान अपनी मर्जी से रेहडी नहीं लगाता जब कोई काम नहीं मिलता मजबूरी में रेहडी लगाकर अपने परिवार का गुजारा करता है मोके पर प्रवीन जैन जिले सिंह सूरत सिंह रवि विक्की श्रीदेवी बबीता सोनू वसीम पवन आदि काफी संख्या में रेहड़ी पटरी लगाने वाले मौजूद थे


आप अपनी प्रतिक्रिया यहाँ दर्ज कर सकते हैं।