राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिले भाट समाज सेवा समिति हरियाणा के प्रतिनिधि


समिति के मुख्य संरक्षक मनजीत दहिया, प्रदेशाध्यक्ष मनोहर लाल साकला भाट एवं किसान नेता सुनील राठी ने पुर्व सीएम को स्मृति चिन्ह तथा गुलदस्ता भेंट कर किया सम्मानित।_

जयपुर । भाट समाज सेवा समिति (रजि.) हरियाणा के मुख्य संरक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनजीत सिंह दहिया के नेतृत्व में आज समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया से उनके जयपुर स्थित पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर लाल साकला भाट, किसान नेता सुनील राठी उर्फ सोनू, वरिष्ठ भाजपा नेता मनजीत सिंह दहिया ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री को समिति की ओर से स्मृति चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। वहीं हरियाणा व राजस्थान के राजनीतिक परिदृष्ट पर विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने समिति के प्रतिनिधि मंडल का आभार जताया तथा समिति की हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

,

आप अपनी प्रतिक्रिया यहाँ दर्ज कर सकते हैं।