नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्री कृष्ण लीला जीवनी को संजीवनी रूप दिया -:- मोहित शर्मा


पानीपत 18 अगस्त । एम आर एस विद्या मंदिर तहसील टाउन में नई सोच सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा श्री कृष्ण लीला व जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन प्रवीण सेठी व प्रधानाचार्य समीक्षा सेठी द्वारा किया गया। श्रीमती कविता शर्मा अध्यक्षा राधे राधे संकीर्तन मंडली व महेंद्र गंगवानी सचिव श्री आदर्श जन सेवा समिति का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर नई सोच वेलफेयर एंड सोशल सोसाइटी के महासचिव मोहित शर्मा ने सभी बच्चों, स्कूल स्टाफ को जन्माष्टमी की बधाई दी। सोसायटी द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी से संबधित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, बांसुरी सजाओ, मटकी सजाओ प्रतियोगिताएं, सुदामा श्री कृष्ण जीवन, कृष्ण रास लीला प्रतियोगिता करवाई गई। सोसायटी की अध्यक्ष शीतल शर्मा व महासचिव मोहित शर्मा ने कहा कि राधा कृष्ण, सुदामा, बाल गोपाल व सखियों की वेशभूषा में नन्हे मुन्ने बच्चों ने सबका मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्री कृष्ण लीला दिखा व नृत्य कर कृष्ण जी की जीवनी को संजीवनी रूप पर दे दिया। अपनी सनातन संस्कृति को बचाए रखने के लिए सभी स्कूलों में हर सनातन संस्कृति के पर्वो पर इस तरह के कार्यक्रम कर बच्चों में सनातन धर्म के प्रति भावना को जागृत करना चाहिए।।


आप अपनी प्रतिक्रिया यहाँ दर्ज कर सकते हैं।