ऑफलाइन परीक्षाएं, छत्तीसगढ़ में परीक्षा आयोजन को लेकर शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश


रायपुर। प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर दिया है। कोरोना के खतरे को देखते हुए एक तरफ अंदाजा लगाया जा रहा था कि परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी लेकिन संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए बोर्ड ने आफ लाइन परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। सावधानी बरतते हुए और सोचल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्रों को बुलाया जाएगा।


आपको बता दें मान्यता प्राप्त 6787 शालाएं हैं इसलिए 6787 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जो छात्र जिस विद्यालय में पढ़ाई कर रहा है उसे उसी विद्यालय में परीक्षा देना है। साथ ही ओपन परीक्षा दे रहे छात्र उस विद्यालय में परीक्षा देंगे जहाँ उन्होंने अपना फ़ार्म जमा किया है।

, ,

आप अपनी प्रतिक्रिया यहाँ दर्ज कर सकते हैं।