छात्र इंद्र मेघवाल की मौत के दोषी अध्यापक को कठोरतम सजा दी जाए व पीडि़त परिवार को शीघ्र न्याय दिलवाया जाए
रोहतक 20 अगस्त। हरियाणा की प्रख्यात सामाजिक संस्था हरियाणा अंबेडकर संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवं आदवंशी वीर सेना भारत के राष्ट्रीय सचिव मनजीत सिंह दहिया आदवंशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पिछले कुछ दिनों से अनुसूचित जाति, वंचित वर्ग के प्रति अत्याचारों की घटनाओं से अवगत करवाया है। मनजीत दहिया आदवंशी ने कहा कि मटके से पानी पीने मात्र से अमान्य अत्याचारों से संपूर्ण अनुसूचित जाति वर्ग में व्याप्त रोष हुआ ।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के जालौर जिले में हुई इंद्र मेघवाल की मौत पर हरियाणा अंबेडकर संघर्ष समिति तथा आदवंशी वीर सेना भारत के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं तथा केंद्र व राजस्थान सरकार से मांग करते हैं कि आरोपियों को सख्त सजा दी जाए ताकि अनुसूचित जाति में दोबारा ऐसी घटना कहीं न हो। समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रो रणसिंह संभ्रवाल ने पीडि़त परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाने तथा उनके परिजनों को 50 लाख रूपए मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। इस अवसर पर नंबरदार राज सिंह, राजेश कश्यप टिटौली, कौशल्या देवी, सूरज खटक, कृष्णा, मनोहर लाल चांदीवाल, वजीर दहिया हिसार, राजनारायण जाटव, आजाद दास, मनोहर साकला भाट आदि ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।

पानीपत